रीवा। Rewa latest news: जिले में गरीबों के निवाले की कालाबाजारी जारी है. रीवा पुलिस ने इस पर रोक लगाते हुए सरकारी चावल लदा एक ट्रक जब्त किया है, साथ ही ड्राइवर सहित दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पकड़े गए चावल में एफसीआई का टैग लगा है.
VIDEO: मैं वैक्सीन नहीं लगाऊंगा चाहे गोली मारो या फांसी चढ़ा दो... बुजुर्ग ने जमकर काटा बवाल
सरकारी चावल लदा ट्रक पकड़ाया (black marketing of FCI rice)
चोरहटा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सरकारी चावल से लदे एक ट्रक को पकड़ा है. पकड़े गए चावल की बोरियो में fci का टैग लगा हुआ है. आरोपियों द्वारा सरकारी चावल की कालाबाजारी कर उसे खपाने के लिए सहाहर के उद्योग बिहार ले जाया जा रहा था. बता दें कि पुलिस चेकिंग से बच कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक सहित आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
रीवा पुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रक 13 लाख के चावल जब्त (Rewa Police seized FCI Rice)
बताया जा रहा है कि जब्त ट्रक में चावल की 93 बोरिया पाई गई जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 13 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में ट्रक चालक रामसजीवन साकेत और ट्रक मालिक लालजी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने चावल के परिवहन संबंधित कागजात मांगे तो कोई भी कागजात वो पेश नहीं किए. जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी इस तरह के मामलों में संलिप्त रहे हैं.