रीवा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की रीवा इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और अब 19 दिसम्बर को डिविजनल कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना देने की बात कही है.आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने यह सवाल उठाया कि कमलनाथ सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को चार हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वचन कब पूरा करेगी.
अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने SDM को सौंपा ज्ञापन - भाजयुमो करेगी धरना-प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा की रीवा इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और अब 19 दिसम्बर को डिविजनल कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना देने की बात कही है.
![अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने SDM को सौंपा ज्ञापन BJYM submitted memorandum to SDM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5414852-thumbnail-3x2-img.jpg)
भाजयुमो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भाजयुमो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
साथ ही ये भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जनता के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, उसे भी बंद कर दिया गया. जैसे लैपटॉप योजना, स्मार्टफोन योजना, साइकिल वितरण योजना आदि योजनाएं जो बंद कर दी गई हैं, उसे फिर से चालू किया जाए. ऐसा ना करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 दिसंबर को डिविजनल कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना देगा.