बीजेपी का किसान आक्रोश आंदोलन कल से शुरु, पूर्व मुख्यमंत्री होंगे शामिल - किसान विरोधी नीति
भारतीय जनता पार्टी 4 नवंबर को कांग्रेस के खिलाफ किसान आक्रोश आंदोलन का आह्वान करने जा रही है. वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
रीवा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ 4 नवंबर को किसान आक्रोश आंदोलन का आह्वान करने जा रही है. यह किसान आंदोलन प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में किया जा रहा है.एक ओर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. दोनों पार्टी का एक ही दिन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है. आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कई नेता शामिल होंगे.