मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी करेगी 4 नवंबर को सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन, शिवराज सिंह होंगे शामिल - Targeting Congress

रीवा जिले में बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे, जिसमें शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 26, 2019, 5:10 PM IST

रीवा। पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बीते दिनों सेमरिया में हुए किसान आत्महत्या सहित विभिन्न समस्याओं पर बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने प्रदेश की सरकार कि नीतियों की जमकर आलोचना की. साथ ही कहा कि आगामी 4 नवंबर को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कमलनाथ सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात की गई थी, लेकिन 9 महीने पूरे होने के बाद भी स्थिति ये है कि किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हैं. इस समय प्रदेश में किसान निराशा से भरा हुआ है.

बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते 15 सालों में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकास करने वाला प्रदेश बनाया था. लेकिन दुर्भाग्यवश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसी भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी और प्रदेश विकास की मंजिल से भटक गया है, इसके अलावा जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो चुकी है.मंत्री शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में आगामी 4 नवंबर को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर सिमरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी ने मामले को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए सरकार की आलोचना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details