रीवा। बीजेपी के अटल कुंज कार्यालय में आज रीवा जिले के विधायकों समेत सांसद ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें जिले में धान खरीदी केंद्रों पर अनियमिता के चलते सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए 30 जनवरी को धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की बात कही.
इस प्रेस कांफ्रेंस में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक समेत सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि जिले भर के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ धांधली हो रही है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं हैं. प्रदेश सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए जानबूझकर 40-40 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र बनाए हैं. इन तमाम गड़बड़ियों को उजागर करने और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए बीजेपी धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेगी.