मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्रों पर किसान हो रहे परेशान, बीजेपी करेगी धरना प्रदर्शन - रीवा

रीवा में बीजेपी कार्यालय में सांसद और बीजेपी विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिले में चल रही धान खरीदी केंद्रों पर अनियमितताओं पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. साथ ही 30 जनवरी को धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की बात कही.

bjp press conference in rewa
सांसद समेत बीजेपी विधायकों ने की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Jan 27, 2020, 11:20 PM IST

रीवा। बीजेपी के अटल कुंज कार्यालय में आज रीवा जिले के विधायकों समेत सांसद ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें जिले में धान खरीदी केंद्रों पर अनियमिता के चलते सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए 30 जनवरी को धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की बात कही.

धान खरीदी केंद्रों पर किसान हो रहे परेशान

इस प्रेस कांफ्रेंस में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक समेत सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि जिले भर के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ धांधली हो रही है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं हैं. प्रदेश सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए जानबूझकर 40-40 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र बनाए हैं. इन तमाम गड़बड़ियों को उजागर करने और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए बीजेपी धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वचन पत्र में कई वादे किए थे. लेकिन न तो किसानों से किए वादे को पूरा किया गया और ना ही वचन पत्र में किए गए दावों को. कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पूर्ण रूप से असफल रही है.

सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में कहा था कि अगर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. आज तक न तो कर्जमाफी हुई और ना ही मुख्यमंत्री बदला. कांग्रेस ने किसानों के साथ केवल छल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details