रीवा।नगर निगम चुनाव में स्पीकर के पद पर भाजपा ने बाजी मार ली है. निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में रीवा नगर निगम के स्पीकर पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पांडे को जीत हासिल हुई है. नगर निगम स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा वेंकटेश पांडे को प्रत्याशी बनाया गया था वहीं कांग्रेस पार्टी ने नजमा बेगम पर अपना दांव खेला.
11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात भाजपा में शामिल : बता दें कि रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था. वहीं 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था. 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इससे 45 में से 25 मत भाजपा के तय हो गए थे. इसके अलावा अन्य 20 मत कांग्रेस के पास थे परंतु वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक प्रत्याशी का वोट रिजेक्ट हो गया. वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भाजपा के स्पीकर प्रत्याशी के पक्ष पर क्रॉस वोट कर दिया. इससे भाजपा प्रत्याशी वेंकटेश पांडे को 26 वोट प्राप्त हुए.
महापौर ने लगाया भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप : नगर निगम स्पीकर पद में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्र बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सात निर्दलीय पार्षदों को खरीद कर भाजपा ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कांग्रेस के एक अन्य पार्षद द्वारा किया गया क्रास वोटिंग भी उन्हें ही प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने पार्षदों को धनबल के साथ प्रशासनिक दबाव में बसों में भरकर बाहर ले जाया गया. रविवार रात्रि में वापस लाकर उन्हें होटल समदारिया में ठहराया और आज निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्हें कैदियों की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय लाकर छोड़ दिया गया.