रीवा। बयानों से चर्चा में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सत्ता की हनक में मर्यादा लांघ गए. नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव की कार्रवाई से नाराज सांसद ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. जनार्दन मिश्रा ने धमकी भरे लहजे में निगम कमिश्नर को गड्ढा खोदकर गाड़ने की बात कही है.
सत्ता की हनक में मर्यादा भूले बीजेपी सांसद,'नगर निगम कमिश्नर को कही गड्ढा खोदकर गाड़ने की बात' - rewa news
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. निगम कमिश्नर की कार्रवाई से नाराज होकर धमकी भरे लहजे में निगम कमिश्नर को गड्ढा खोदकर गाड़ने की बात कही है.
जनार्दन मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. उन्होनें सभाजीत यादव को सरकार के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है. जनार्दन मिश्रा ने सभाजीत यादव को सरकार का दलाल कहा है.
जनार्दन मिश्रा ने लोगों से कहा कि अगर सभाजीत यादव अतिक्रमण हटाने आए तो गड्ढा खोदकर गाड़ दो. जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर समय पर मैं न पहुंच पाऊं तो आप खुद ही सभाजीत यादव को दफना दो. आरोप मैं अपने ऊपर ले लूंगा. उन्होनें आगे कहा कि सभाजीत यादव पाकिस्तान से भी खतरनाक है. जनार्दन मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभाजीत यादव अतिक्रमण हटाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रहे है. जिसका आधा पैसा वह स्वयं रखते हैं और आधा प्रदेश की सरकार को देते हैं.