मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने बांटी मेड इन चाइना सेल्फी स्टिक, कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा मीडियाकर्मियों को मेड इन चाइना सेल्फी स्टिक बांटकर विवादों में आ गए हैं. कांग्रेस उन पर लगातार निशाना साध रही है.

BJP MP Janardan Mishra
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा

By

Published : Jul 1, 2020, 8:56 PM IST

रीवा। सांसद जनार्दन मिश्रा ने आज सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सेल्फी स्टिक दी है. लेकिन अब इस पर बवाल मचता नजर आ रहा है, क्योंकि इस सेल्फी स्टिक पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है. इस पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मामले को बड़ा बनाने की जरूरत नहीं है. उन्हें लगा कि मीडियाकर्मियों की मदद करनी चाहिए, लिहाजा उन्होंने ये कदम उठाया.

गुरमीत सिंह मंगू

वहीं सांसद के मेड इन चाइना सेल्फी बांटने पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ सीमा पर चीन ने देश के 20 सपूतों को शहीद कर दिया, जिसमें विंध्य की माटी का लाल दीपक सिंह भी शामिल था. वहीं दूसरी तरफ सांसद चीन का बना सामान बांट रहे हैं. ये सभी शहीदों का अपमान है. साथ ही मीडिया का भी अपमान है. वहीं कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का मुखिया अपनी बात पर अडिग नहीं रहता तो सांसद जनार्दन मिश्रा से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं.

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा

बता दें चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. चाइनीज सामान का बहिष्कार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्स पर भी पाबंदी लगा दी है. हालांकि ये पाबंदी देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते लगाई गई है. लेकिन इसी दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा मेड इन चाइना सेल्फी स्टिक बांटकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

सेल्फी स्टिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details