मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- राजनीति में चमकने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ मारने का करते थे इंतजार - भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान

विवादित बयानबाजी तथा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अब आज एक बार फिर अपने बिगड़े हुए सुर को लेकर चर्चा में आए हैं. एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने तक की बात कही है.

bjp mp janardan mishra
सांसद जनार्दन मिश्रा

By

Published : Apr 13, 2022, 5:55 PM IST

रीवा।संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बुधवार को एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने राजनीति में चमकाने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने की बात कह दी. उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में हम भी इंतजार करते थे कि कब कलेक्टर से मुलाकात हो और उन्हें थप्पड़ जड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की जाए. बताया जा रहा है कि शहर के राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित स्व भगवतशरण माथुर की जयंती समारोह के अवसर पर सांसद का यह बयान सामने आया है. (bjp mp janardan mishra threat to rewa collector)

सांसद जनार्दन मिश्रा

कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दे रहे थे भाषणःशहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आज स्वर्गीय भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने संबोधन देते हुए कहा कि कलेक्टर को थप्पड़ जड़ दो तो 2 साल की राजनीति चमक जाती है. (janardan mishra contentious speech in rewa)

खुले मंच से किसान नेता की धमकी, कहा- SDM साहब आप क्या आपके बाप को भी मिलने आना होगा

सुर्खियों में रहते हैं बीजेपी सांसदःबीजेपी सांसद ने भाषण देते हुए अपने पुराने राजनीतिक जीवन का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने राजनीति करने की आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि पहले के जमाने में कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने वाले व्यक्ति का 2 साल का राजनीतिक कैरियर चमक जाता था जिसके लिए हम भी कलेक्टर को थप्पड़ मारने का इंतजार करते रहते हैं. सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details