रीवा।संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बुधवार को एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने राजनीति में चमकाने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने की बात कह दी. उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में हम भी इंतजार करते थे कि कब कलेक्टर से मुलाकात हो और उन्हें थप्पड़ जड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की जाए. बताया जा रहा है कि शहर के राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित स्व भगवतशरण माथुर की जयंती समारोह के अवसर पर सांसद का यह बयान सामने आया है. (bjp mp janardan mishra threat to rewa collector)
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दे रहे थे भाषणःशहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आज स्वर्गीय भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने संबोधन देते हुए कहा कि कलेक्टर को थप्पड़ जड़ दो तो 2 साल की राजनीति चमक जाती है. (janardan mishra contentious speech in rewa)