अपनों के निशाने पर शिवराज! BJP विधायक ने 'सांसें छीनने' का लगाया आरोप - भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक ने कोरोना की स्थिति को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
![अपनों के निशाने पर शिवराज! BJP विधायक ने 'सांसें छीनने' का लगाया आरोप भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11454160-726-11454160-1618784366802.jpg)
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी
रीवा। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है. त्रिपाठी का कहना है की शिवराज सरकार विंध्य की जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. मुख्यमंत्री चौहान के द्वारा बीते 15 अप्रैल को स्टेट प्लेन से रेमडेसिविर इंजेक्शन रीवा भेजे गए थे, लेकिन ये इंजेक्शन रीवा मेडिकल कॉलेज से सतना और मैहर के लिए नहीं भेजे गए. इसके साथ ही विधायक ने कहा की ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है, जिसके लिए सरकार की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए.
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में जहां आम जनमानस वेबस हो गया है, वहीं, राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोग अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए मैहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर सरकार के ऊपर जमकर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा है कि प्रदेश भर में रेमडेसिवि इंजेक्शन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है. लोगों की चिंता किए बगैर प्रशासनिक अधिकारी अपनी अलग ही चाल में मस्त है. वहीं, मैहर विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किए जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, प्रदेश के किसी भी अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है.
विधायक ने सरकार को दी चेतावनी
दरअसल, 15 अप्रैल को केंद्र सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में इंजेक्शन की खेप भेजी गई थी, जिसे स्टेट प्लेन के द्वारा रीवा भी भेजा गया था. इसके अलावा रीवा और शहडोल संभाग के 7 जिलों में सप्लाई कि जानी थी मगर रीवा जिला प्रशासन के द्वारा सतना जिले के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन की खेप नहीं भेजी गई, जिसके तहत सरकार को चेतावनी देते हुए मैहर विधायक ने व्यवस्थाओं को बनाने की मांग की है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी पर साधा निशाना
विधायक त्रिपाठी ने उद्योगपतियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विंध्य में कई उद्योग घराने हैं और शहडोल जिले में ही मीथेन गैस के भंडारण है, जिससे मुकेश अम्बानी व्यपार भी कर रहे हैं. पर इस क्षेत्र में यदि एक भी आदमी ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत होता है तो मुकेश अम्बानी के महान बनने पर धिक्कार है. उद्योग पति सावधान हो जाएं. विंध्य की उपेक्षा यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी. भाजपा विधायक ने कहा की मुकेश अम्बानी अगर रीवा और शहडोल संभाग के लोगों की मदद नहीं करते है. तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही उनकी गैस पाइप लाइनों को हम तोड़ने का काम करेंगे.
दरअसल, 15 अप्रैल को केंद्र सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में इंजेक्शन की खेप भेजी गई थी, जिसे स्टेट प्लेन के द्वारा रीवा भी भेजा गया था. इसके अलावा रीवा और शहडोल संभाग के 7 जिलों में सप्लाई कि जानी थी मगर रीवा जिला प्रशासन के द्वारा सतना जिले के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन की खेप नहीं भेजी गई, जिसके तहत सरकार को चेतावनी देते हुए मैहर विधायक ने व्यवस्थाओं को बनाने की मांग की है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी पर साधा निशाना
विधायक त्रिपाठी ने उद्योगपतियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विंध्य में कई उद्योग घराने हैं और शहडोल जिले में ही मीथेन गैस के भंडारण है, जिससे मुकेश अम्बानी व्यपार भी कर रहे हैं. पर इस क्षेत्र में यदि एक भी आदमी ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत होता है तो मुकेश अम्बानी के महान बनने पर धिक्कार है. उद्योग पति सावधान हो जाएं. विंध्य की उपेक्षा यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी. भाजपा विधायक ने कहा की मुकेश अम्बानी अगर रीवा और शहडोल संभाग के लोगों की मदद नहीं करते है. तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही उनकी गैस पाइप लाइनों को हम तोड़ने का काम करेंगे.
Last Updated : Apr 19, 2021, 8:57 AM IST