मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग - थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग

बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने धरना प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और खटखरी चौकी के 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की.

बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा

By

Published : Jul 5, 2019, 3:39 PM IST

रीवा। मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर शाहपुर थाने में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदीप पटेल ने थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और खटखरी चौकी के 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की भी मांग की है.

बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
धरने पर बैठे विधायक प्रदीप पटेल का आरोप है कि शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और तीनों पुलिसकर्मियों के कारण शहर की कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई है. उनका कहना है कि हर गली-चौराहों पर शराब और गांजा बिक रहा है. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहा है और शाहपुर पुलिस बिना पैसा लिए रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है. गरीब के पास पैसा नहीं होने के कारण उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है.

धरने पर बैठे बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और खटखरी चौकी के 3 पुलिसकर्मियों का निलंबन नहीं किया जाता, तब तक वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. वहीं धरना स्थल पर एसडीएम मऊगंज अरबीन्द्र कुमार झा, एसडीओपी मऊगंज संतोष निगम सहित कई अधिकारी विधायक को मनाने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details