रीवा। मऊगंज के खटखरी ग्राम पंचायत में नाली का पानी सड़क पर भरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल प्रशासन के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 48 घंटे के अंदर काम कराने का आश्वासन दिया है.
सड़क पर सीवर का पानी भरने से भड़के विधायक, कीचड़ में ही धरने पर बैठे - rewa news
रीवा के मऊगंज में सड़क पर पानी भरने से नाराज बीजेपी विधायक कीचड़ में ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 48 घंटे के अंदर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है.
खटखरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 20 में सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण नहीं कराया गया था, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, विधायक प्रदीप पटेल जब खटखरी गांव पहुंचे तो वहां सड़क पर पानी भरा था, जिसे देखते ही विधायक नाराज हो गए और वहीं धरने पर बैठे गए.
धरने की बात सुन इंजीनियर, जनपद सीईओ और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, फिर विधायक ने एसडीएम से फोन पर बात की. इस दौरान अधिकारियों के 48 घंटे के अंदर काम शुरु करने के लिखित आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया.