रीवा। कोरोना माहमारी ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. अब लोग सरकार से मदद की आस लगा कर बैठे हैं. ट्रक यूनियन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टैक्स माफ करने की गुहार लगाई है, जबकी इससे पहले रीवा बस संगठन के पदाधिकारियो ने भी ज्ञापन सौंपकर टैक्स मे छूट सहित अन्य मांगें की थी.
टैक्स फ्री की मांग को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कोरोना माहमारी
रीवा में भी कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. जिसे लेकर ट्रक यूनियन ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और टैक्स माफ करने की गुहार लगाई है.
कोरोना माहमारी के चलते लगाये गये लॉक डाउन ने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को भी आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया. तीन महीने तक ट्रकों की सर्विस बंद कर दी थी. अब जब लॉक डाउन खुला तो टैक्स सहित वाहनों की किस्त़ और अन्य खर्चे सामने आ गये और पहले जैसा काम भी नहीं रहा. ऐसे में रीवा ट्रक एसोसीएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर टैक्स माफ करने की मांग की है. ओवर लोड लेकर चल रहे ट्रकों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है. जिससे अन्य ट्रकों के लिये भी काम मिल सके.
दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसकी वजह से देशभर में आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ा है और आर्थिक मंदी के कारण हर व्यक्ति को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं आर्थिक मंदी की मार से जूझ रहे ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने टैक्स माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही यह मांग की है की जो ट्रक ओवर लोड होकर जा रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सके.