मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता की बेरहमी से हत्या, पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी - BJP नेता की बेरहमी से हत्या

गुरुवार को कुछ बदमाशों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र तिवारी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में दहशत है. पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

BJP leader brutally murdered
BJP नेता की बेरहमी से हत्या

By

Published : Mar 12, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 5:28 PM IST

रीवा।सोहागी थाना क्षेत्र के नौढिया गांव में कल शाम बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने वाले सभी अरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है. आज सुबह घटना स्थल पहुंचे एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया की घटना के कारणों का अभी तक पता नही लग पाया है. वहीं वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है.

रीवा में अपराधियों के हौसले बुलंद

रीवा जिले में इन दिनों चोरी लूट और हत्या जैसी वारदातें अब आम हो चुकी है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों को जड़ से खत्म करने की बात कह रहे हैं तो वही दूसरी और अपराधियों के हौंसले और भी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. रीवा में भाजपा में ग्राम संयोजक प्राभारी रहे 50 वर्षीय सुरेंद्र तिवारी की धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी.

BJP नेता की बेरहमी से हत्या के आरोपी पुलिस से दूर

BJP नेता प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप

अस्पताल ले जाते बीजेपी नेता की मौत

पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता अपने घर से मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई. भाजपा नेता के शरीर और सिर में गंभीर चोट के निशान थे. इस प्रतीत हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया है. जिसके बाद सरेआम बीजेपी नेता की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा है. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

हत्या के पांच आरोपी फरार

घटना स्थल से कल पुलिस ने एक मोबाइल फोन और कट्टा बरामद किया था. हत्या में शामिल सभी 5 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. लोगों का कहना था बीजेपी नेता सुरेंद्र तिवारी की हत्या परिवार के ही सदस्यों से चल रही पुरानी रंजिश के चलते की गई है, लेकिन पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि पूछताछ में मृतक का किसी से विवाद होना नहीं पाया गया है. लेकिन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details