रीवा।अमाहिया थाना क्षेत्र स्थित एक बार्बर शॉप में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दुकान के अंदर दो युवक घुसते हैं और वहां मौजूद शख्स की बेरहमी से पिटाई करते हैं. पीड़ित शख्स की पिटाई करने वाले युवकों में से एक भाजपा का पदाधिकारी बताया जा रहा. वायरल वीडियो बीते सोमवार शाम करीब 6 बजे का है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सैलून दुकान में तोड़फोड़ :भाजपा नेता अनुराग मिश्रा और उसके साथी ऋतुराज चतुर्वेदी ने बार्बर शॉप के अंदर मौजूद शख्स की बेदम पिटाई की. पिटाई के बाद दुकान में तोड़फोड़ भी की. पूरे घटनाक्रम का वीडियो शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मंगलवार को यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों लोगो खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.