रीवा।जिले में नौतपा के बीच अचानकर तेज बारिश के साथ तूफान ने तबाही मचा दी है. इस दौरान होल्डिंग गिरने से एक बाइक सवार युवक की दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं जिले में कई जगहों पर पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के खंभे, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. तेज बारिश और तूफान से रीवा के लोगों का भारी नुकसान हुआ है.
अचानक बदले मौसम के मिजाज की वजह से तेज बारिश के साथ आए आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस तूफान के कारण कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के खंभे, जिससे काफी नुकसान भी हुआ. वहीं शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा में दुकान के ऊपर लगा एक भारी भरकम होल्डिंग गिर गया, जिसमें दबकर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान कर ली गई है.