मुरैना। जिले के अम्बाह नगर में मिलावटी दूध पकड़े जाने के बाद हरकत में आए खाद्य सुरक्षा विभाग भोपाल ने फूड सेफ्टी अफसरों की टीम गठित कर दी है. यह टीम मुरैना- भिंड में विभिन्न जगहों पर मिलावटी दूध बनाने वाले सेंटर और डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. टीम के अधिकारियों ने मुरैना में आज भी दूध और पनीर के सैंपल लिये हैं, ताकि दूध और पनीर में मिलावटी की जांच की जा सके.
मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में खाद्य सुरक्षा विभाग, किया टीम का गठन - Bhopal Food Security Department formed team in morena
मुरैना जिले में डेयरी पर मिलावटी दूध पकड़े जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग भोपाल ने आठ फूड सेफ्टी अफसरों की टीम गठित की है.
दूध में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं
बता दें कि अम्बाह में पिछले दिनों हुई वनखंडेश्वर डेयरी पर एसटीएफ टीम की कार्रवाई से जिले में डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद भोपाल द्वारा बनाई गई आठ सदस्य अफसरों की टीम ने आज हरिशंकर डेयरी से पनीर के सैंपल लिए, शिव सिंह सेंटर और नोवा फैक्ट्री से दूध के सैंपल लिए हैं. इन सभी सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा.