मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा की जागरुकता के लिए मैराथन का आयोजन, 500 से ज्यादा लड़कियां लेंगी हिस्सा

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर राकेश पटेल, बेटियों को शिक्षा के लिए जागरुकता के तौर पर मैराथन का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें 500 से ज्यादा लड़कियां 6 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ दौड़ेगी.

Marathon run is being organized for education awareness
शिक्षा के जागरुकता के लिए कराई जा रही है मैराथन दौड़

By

Published : Jan 3, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:14 PM IST

रीवा। देशभर में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई कब थमेगी, इस पर कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. लेकिन रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉ. राकेश पटेल बेटियों की शिक्षा के लिए काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. रीवा की बेटी पढ़ लिखकर जिले का नाम रोशन करे, इसके लिए वो एक मैराथन दौड़ का आयोजन करने जा रहे हैं. जिससे जिले की बेटियां शिक्षा के प्रति जागरुक हो सके.

शिक्षा के जागरुकता के लिए कराई जा रही है मैराथन दौड़

डॉ. राकेश पटेल ने बताया कि ये कार्यक्रम आयोजित कर वो ग्रामीण इलाकों की बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरुक करेंगे. उन्होंने कहा कि वो विंध्य क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं. डॉ. राकेश पटेल ने जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में माता-पिता बेटों की शिक्षा पर तो जोर दे रहे हैं लेकिन बेटियों की शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है.

मैराथन को लेकर उन्होंने बताया कि ये आयोजन बालिकाओं की शिक्षा के जागरुकता के लिए आयोजित की जा रही है. मैराथन की विशेषता ये है कि इस दौड़ में सिर्फ और सिर्फ बेटियां ही हिस्सा लेंगी. इस मैराथन में 500 से अधिक लड़कियां दौड़ेंगी.

Last Updated : Jan 3, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details