रीवा। जहां पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के बापू भवन से चोर बापू के भस्म कलश को ही चुरा ले गए. भस्मी कलश को बापू की शताब्दी जयंती पर 1970 में रीवा लाया गया था. भस्मी कलश को दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया था. कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर चोरी का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
रीवा में पहले भी शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपशब्द लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. लक्ष्मणबाग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है. साधु-संतों के साथ भक्त आते जाते हैं, बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए थे, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी.