रीवा।अपनी कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ता पर हैं. इस दो दिवसीय हड़ताल के बाद बैंक का कामकाज ठप्प पड़ा है. वहीं रीवा में यूनियन बैंक कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, मांग नहीं मानने पर फिर करेंगे प्रदर्शन - रीवा
रीवा में बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की. इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
केंद्र की आर्थिक नीति और 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंकर्स ने 2 दिन की हड़ताल रखी है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक के सभी ट्रेड यूनियन ने 8 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल कर सांकेतिक प्रदर्शन किया था. लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना.
जिसके बाद उन्होंने दोबारा हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. बैंकों की मांगों में मुख्य रूप से 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ बैंकों का कामकाज हफ्ते में सिर्फ 5 दिन करने को कहा गया है. एनपीएस को खत्म करने, बेसिक-पे में स्पेशल भत्ते का विलय, रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखने सहित दूसरी मांगे रखी है. वहीं कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे हड़ताल करेंगे.