रीवा।सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने युवकों के साथ बर्बरता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस प्रकार की बर्बरता ये आरोपी एक माह पहले भी कर चुके है. इस घटना का वीडियो भी पुलिस के हाथों लगा है. जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी निजी मामले को लेकर दो अलग-अलग युवकों को पहले तो धमकी दी. फिर उन्हें मुर्गा बनाया, जिसका वीडियो वायरल होने लगा. पुलिस ने मामले पर पर जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मारपीट के बाद बनाया मुर्गा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर बदमाशों ने पहले तो युवक को बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में उसे मुर्गा बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. आरोपियों ने एक माह पहले भी अन्य युवकों को मुर्गा बनाया था. उसका भी वीडियो वायरल किया गया. वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है.