मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचने रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा आयुर्वेद, वितरित की जा रही आयुर्वेदिक दवाइयां - building immune system

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की जा रही हैं.

Ayurveda to fight corona
कोरोना वायरस से लड़ने आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित

By

Published : May 17, 2020, 12:21 AM IST

रीवा। पूरा देश जहां कोरोना महामारी से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद कॉलेज भी आयुर्वेदिक दवाइयां बना कर इस बीमारी से लोगों को बचाने में लगा हुआ है. आयुर्वेदिक दवाइयां लोगों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से लड़ने की शक्ति देगी.

कोरोना वायरस से लड़ने आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित

आयुर्वेद में त्रिकुटुचुर्ण, संसमणि, अणु तेल शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं. आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य सहित चिकित्सकों ने लोगों को इस दवाई का वितरण किया है, जिसका उपयोग करते हुए करोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं. अभी तक करीब 2 लाख से अधिक लोगों को इस दवा का वितरण किया जा चुका है.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लगातार दवाओं का वितरण किया जा रहा है, ताकि यह संक्रमण लोगों तक न फैले. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और चेहरे पर मास्क लगाकर रखें तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है. बता दें कि 5 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं के वितरण का अभियान शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details