मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का मामला, TI ने कहा- 20 हजार लेकर रफा-दफा करो मामला

रीवा में एक शख्स द्वारा दंपति से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गुस्साए लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं अधिकारियों ने जांच बात कही

पुलिस ने कही जांच की बात

By

Published : Apr 1, 2019, 11:25 PM IST

रीवा। जिले में एक दंपति से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से नाराज कई संगठनों के लोगों ने मिलकर आईजी को ज्ञापन सौंपा है.

घटना रीवा के चुरहट थाना अंतर्गत की है, जहां पिछले दिनों एक दलित दंपति से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था. दरअसल शिक्षण संस्थान चलाने वाले एक शख्स ने मजदूरी करने आए दलित दंपति को डरा-धमकाकर अपना धर्म में स्वीकार करने का दबाव बना रहा था. रीवा के नईगढ़ी थाना अंतर्गत खर्रा गांव से एक दपंत्ति रीवा मजदूरी करने आए थे. कुछ दिन पहले चोरहटा थाना अंतर्गत रहट गांव में मदरसा चलाने वाले तौहीद खान दोनों को मजदूरी के लिए अपने साथ ले गया.

पुलिस ने कही जांच की बात

जहां तौहीद खान ने दोनों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. पीड़ित द्वारा 100 डायल में शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद आरोपी द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से डर कर पीड़ित स्थानीय थाने में पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की, जहां सुनवाई न होने के बाद वे अजाक थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.महिला थाना टीआई आराधना सिंह ने फरियादी को बीस हजार लेकर केस वापस लेने का ऑफर दिया. हालांकि पुलिस महानिरीक्षक का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details