रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें फर्म सोसायटी के प्रभारी सहायक पंजीयक डीआर बसंत को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. सहायक पंजीयक एक संस्था के उद्देश्यों को सुधार एवं कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए रिश्वत ले रहा था.
रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते सोसायटी का प्रभारी सहायक पंजीयक गिरफ्तार - Rewa news
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई कर फर्म एवं सोसायटी के प्रभारी सहायक पंजीयक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
शिकायतकर्ता रजनीश कुशवाहा की अपनी संस्था के उद्देश्यों को सुधार एवं कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रभारी सहायक पंजीयक डीआर बसंत के पास गए थे, जहां उसने इसके लिए 5 हजार रुपए की मांग की, जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
रजनीश कुशवाहा की शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें पैसों के साथ सहायक पंजीयक के पास भेजा और जहां उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.