रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बीते दिनों अपने दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हैं, यहां उनके आगमन के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला और जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
नक्सली मूवमेंट को जल्द जड़ से करेंगे खत्मः विधानसभा अध्यक्ष - Shaheed Laxmikant Dwivedi
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम दो दिन के रीवा दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज वे शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी के घर पहुंचे और शहीद की शहादत को सलाम करते हुए परिजनों से भेंट की.
विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे शहीद के घर
बता दें 2 दिनों पहले दंतेवाड़ा के पहुरनार में सुरक्षा देते हुए शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई. शहादत को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. वहीं आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शहीद के गृहग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद की शहादत को सलाम करते हुए परिजनों से भेंट की और उन्हें ढाढस बंधाया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों को नक्सली मूवमेंट को जल्द जड़ से खत्म करने का भरोसा जताया है.