मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 दिन में साइकिल से 72 गांव नापेंगे स्पीकर गिरीश गौतम , सुनेंगे जनता के दुख दर्द

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र में 7 दिनों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं, इस दौरान गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुरू की साइकिल यात्रा
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुरू की साइकिल यात्रा

By

Published : Oct 24, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 9:55 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र में 7 दिनों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. इसका शुभारंभ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया. देवतालाब के पुरवा गांव में सभा के बाद साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. अगले 7 दिनों तक विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल यात्रा देवतालाब विधानसभा के 72 गांवों से होकर गुजरेगी.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुरू की साइकिल यात्रा,

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की शुरुआत

जनता की समस्याओं को बारिकी से सुनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुरवा पड़रिया गांव से हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया. इससे पहले यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की शुरुआत

'भारत-पाक मैच नहीं होता तो अच्छा होता, टीम इंडिया के साथ मेरी शुभकामनाएं'

पुत्र के वायरल ऑडियो पर दी सफाई

साइकिल यात्रा की शुरुआत के दौरान पत्रकारों ने गिरीश गौतम से उनके पुत्र राहुल गौतम के वायरल ऑडियो को लेकर भी सवाल पूछे. इस मामले में गिरीश गौतम बचते नजर आए. उन्होंने इसे सामान्य बात बताते हुए तूल न देने की बात कही. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो टोल कर्मचारी के साथ फोन पर गाली-गलौच करते हुए और टोल मैनेजर को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे थे.

जनता के बीच पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

समापन में शामिल होंगे सीएम शिवराज

7 दिन तक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा उनके विधानसभा क्षेत्र के 72 गांवों में जाएगी. यहां चौपाल लगाकर गिरीश गौतम क्षेत्र की जनता की समस्या सुनेंगे और मौके पर उनके निराकरण की कोशिश करेंगे. यात्रा के समापन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान देवतालाब पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Oct 24, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details