रीवा।रीवा जिला मेडिकल नशे का हब माना जाता है. यहां हर तरह के नशे का सेवन करने वाले लोग पाए जाते है. हालांकि नशे के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई भी रीवा पुलिस के नाम ही दर्ज है. बावजूद इसके नशे का चलन यहां बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को एक हाईप्रोफाइल नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है, जो बेहद ही महंगा नशा माना जाता है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली है. वह इस पुड़िया को बिक्री करने की फिराक में घूम रहा था.
पुलिस लगातार रखे थी नजर :पकड़ा गया युवक पुलिस विभाग में ही पदस्थ एएसआई यानी सहायक उपनिरीक्षक का पुत्र है. पुलिस की मानें तो युवक की तलाश काफी दिनों से थी. पुलिस लगातार नजर भी बनाए हुए थी. सोमवार को युवक जैसे ही ब्राउन शुगर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे धर लिया. तलाशी के दौरान उसकी जेब से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद कर ली गई.