मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News : ASI का बेटा निकला ब्राउन शुगर का एडिक्ट, 50 हजार का नशीला पदार्थ जब्त - 50 हजार का नशीला पदार्थ जब्त

रीवा में सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिल्पी प्लाजा बाजार से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह एक एएसआई का लड़का है तथा नशे का आदी है. वह ब्राउन शुगर का नशा करता है. इसके साथ ही उसकी बिक्री भी करता है. (ASI son turns brown sugar addict) (50 thousand intoxicants seized in Rewa)

ASI son turns brown sugar addict
एएसआई का बेटा ब्राउन शुगर का एडिक्ट

By

Published : Aug 1, 2022, 6:16 PM IST

रीवा।रीवा जिला मेडिकल नशे का हब माना जाता है. यहां हर तरह के नशे का सेवन करने वाले लोग पाए जाते है. हालांकि नशे के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई भी रीवा पुलिस के नाम ही दर्ज है. बावजूद इसके नशे का चलन यहां बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को एक हाईप्रोफाइल नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है, जो बेहद ही महंगा नशा माना जाता है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली है. वह इस पुड़िया को बिक्री करने की फिराक में घूम रहा था.

पुलिस लगातार रखे थी नजर :पकड़ा गया युवक पुलिस विभाग में ही पदस्थ एएसआई यानी सहायक उपनिरीक्षक का पुत्र है. पुलिस की मानें तो युवक की तलाश काफी दिनों से थी. पुलिस लगातार नजर भी बनाए हुए थी. सोमवार को युवक जैसे ही ब्राउन शुगर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे धर लिया. तलाशी के दौरान उसकी जेब से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद कर ली गई.

'स्मैक' पर लगाम कब? नशे के आदी युवक की मौत पर उठे सवाल

युवक का दिल्ली में चलता रहा है उपचार :पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान ऋषि सिंह के रूप में की गई है. युवक खुद भी ब्राउन शुगर के नशे का आदि है. ब्राउन शुगर का नशा बेहद ही हाई-प्रोफाइल माना जाता है, जो काफी महंगा भी होता है और इसे खरीद पाना हर किसी के लिये संभव नहीं होता है. बताया गया है कि युवक के नशे की लत को छुड़ाने के लिये परिजनों द्वारा उसका उपचार दिल्ली में कराया गया, जहां से वापस आने के बाद युवक फिर इस दलदल में फंस गया. टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. (ASI son turns brown sugar addict) ( 50 thousand intoxicants seized in Rewa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details