रीवा।मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की काली कमाई के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि उनपर गाज भी गिरती है. ऐसे पर भी वह काली कमाई करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत का है. जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ ने वेंडर से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. वेंडर 40 हजार में से 36 हजार रुपए एपीओ को देने जा रहा था इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
- बील का भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए
दरअसल जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ विजय त्रिपाठी ने वेंडर से बील का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को 36 हजार रुपए रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्ट एपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.