रीवा।जिले के सेमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत बसामन मामा गौ- अभयारण्य से प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बेजुबान जानवर भूख से तड़पते हुए मर गए और एक सप्ताह तक उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. मीडिया के संज्ञान में आने के बाद इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई और मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने मीडिया कर्मियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिससे लोगों को अब खासा परेशानियां भी झेलनी पड़ रही हैं. बेजुबान जानवर भी भूख से मरते देखे जा रहे हैं और उनकी सुध तक लेने वाला कोई नहीं है. बसामन मामा गौ- अभयारण्य में पिछले एक सप्ताह से तकरीबन छह से अधिक गाय मृत पड़ी थीं, प्रशासनिक अमले ने उनकी कोई खोज खबर नहीं ली. गायों के मौत की खबर जैसे ही मीडिया को लगी, इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई.