मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से रिहा होकर घर पहुंचा रीवा का अनिल, लोगों ने जमकर किया स्वागत - Anil reached Rewa after released from Pakistan

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से पिछले पांच सालों से लापता युवक पाकिस्तान की लाहौर जेल में कैद था, जो आज रिहाई के बाद रीवा पहुंचा है. जिसका लोगों ने जगह-जगह पुष्पमाला के साथ स्वागत किया.

Anil Saket was welcomed by the people
अनिल साकेत का लोगों ने किया स्वागत

By

Published : Sep 18, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 9:50 PM IST

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छंदहई गांव से पिछले पांच सालों से लापता युवक पाकिस्तान की लाहौर जेल में कैद था, जो आज रिहाई के बाद रीवा पहुंचा है, जिसके आने की खबर सुनते ही उसके स्वागत के लिए लोग जगह-जगह तैयार बैठे रहे और पुष्पमाला के साथ अनिल का स्वागत किया.

पकिस्तान की जेल से रिहा होकर घर लौटा रीवा का अनिल

छन्दहई गांव का रहने वाला अनिल साकेत साल 2015 में लापता हो गया था, जिसके बाद उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज कराई गई थी. चार साल बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संबंधित थाने में एक पत्र आया, जिसमें जानकारी लगी की नईगढ़ी थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवक अनिल पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है. जिसके बाद उसकी रिहाई को लेकर देश सहित प्रदेशवासी कामना करने लगे और रीवा के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने राज्यसभा में इसकी आवाज बुलंद की, जिसके बाद अब पाकिस्तान सरकार ने उसे रिहा कर दिया.

ये भी पढ़े-रीवा: पाकिस्तान की जेल में बंद था अनिल साकेत, पांच साल बाद पहुंचा घर

14 सितंबर को 111 रिहा बंदियों के साथ रीवा का अनिल साकेत अटारी बॉर्डर पहुंचा, जहां से प्रदेश सरकार ने उसे रीवा लाने की व्यवस्था की. आज अनिल साकेत को रीवा लाया गया, जहां पर लोगों ने कई जगह उसका स्वागत किया, जिसके बाद अनिल साकेत अपने घर पहुंचा है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details