रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र के पुरवा फॉल में सेमरिया थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने छलांग लगा दी. आरक्षक ने सुसाइड से पहले अपने दोस्त को फोन कर खुदकुशी करने की सूचना दी थी. घटनास्थल से आरक्षक का कपड़ा और मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस रेस्क्यू अभियान चलाकर शव की तलाश कर रही है.
आरक्षक ने झरने में लगाई मौत की छलांग, तीन महीने पहले हुई थी शादी - पुरवा फॉल
सेमरिया थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने पुरवा फॉल में कूदकर जान दे दी, तीन महीने पहले ही आरक्षक की शादी हुई थी.
आरक्षक दीपक अहिरवार सेमरिया थाने में पदस्थ था. पुलिस के अनुसार उसने अंतिम बार अपने साथी मित्र को फोन कर पुरवा जलप्रपात में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से आरक्षक का कपड़ा और मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं आरक्षक के शव का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.
पुलिस के अनुसार, आरक्षक दीपक अहिरवार ने पारिवारिक विवाद के चलते ये कदम उठाया है. आरक्षक दमोह जिले का निवासी था, जिसका पिछले कई दिनों से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसने ये घातक कदम उठाया. पिछले तीन महीने पहले ही आरक्षक दीपक का विवाह हुआ था. पुलिस ने अभी तक आरक्षक के मृत होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि जब तक आरक्षक की तलाश पूरी नहीं हो जाती, तब तक ऐसा कहना सही नहीं होगा.