रीवा। शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दबाने का काम किया गया, तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. 23 मई को मतगणना के बाद आपकी कुर्सी के चारों स्तंभ गिरा दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह को गाली दे दो, प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे दो, लेकिन अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दबाने का काम किया तो बक्सा नहीं जाएगा.
बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम पर लगाया बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप, कहा- चुनाव बाद गिर जाएगी सरकार - MP
शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.
अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में सभा करने रीवा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार करार दिया है. साथ ही कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी और उन दिनों प्रदेश के हालात ऐसे थे कि यहां न तो बिजली थी और न ही सड़क.
अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की पूर्व शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी मध्य प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकती. अमित शाह ने मंच से वादा किया है कि केंद्र में सरकार बनते ही कश्मीर में धारा 370 हटा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी देश विरोधी नारे लगाएगा, उसको जेल में डालने काम किया जाएगा.