मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ajab Gajab MP Police: उपनिरीक्षक का गजब कारनामा, जब्त बाइक पर लगाई 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट, अब कर रहे शान से सवारी - रीवा उपनिरीक्षक का कारनामा

एमपी के रीवा जिले में पुलिसकर्मी का एक गजब कारनामा सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी ने 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट एक जब्त की हुई बाइक पर लगा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 10:28 PM IST

रीवा।जिले में पुलिस कर्मचारियों के लागातार नए-नए कारनामे उजागर होते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला जवा थाना का है. थाने में पदस्थ एक उपनिरीक्षक ने थाने के बाहर जब्त करके खड़ी की गई बाइक में 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट ही फिट कर दी. इतनी ही नहीं फिर उपनिरीक्षक महोदय बड़ी शान से उसकी सवारी करने ड्यूटी पर निकल पड़े. उप निरीक्षक द्वारा जप्त की गई बाइक को बाखूबी स्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

रीवा के जवा थान में पदस्थ उपनिरक्षक का गजब कारनामा: मामला जवा थाने का है. थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक वीपी वर्मा मनमानी करने में इतने उतारू हो गए. थाने में रखी जब्त एक बाइक को उन्होंने खुद ही स्तेमाल करना शुरू कर दिया. इसके लिए उनके द्वारा फर्जीवाड़ा भी किया गया है. उन्होंने बाकायदा बाइक के पीछे लगी रजिस्ट्रेशन नंबर को हटाकर एक 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट फिट कर दी और शान से उसकी सवारी करने में जुट गए.

जब्त बाइक में लगा दी 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट: उप निरीक्षक द्वारा किए इस कारनामे की जानकारी किसी व्यक्ति को लग गई. इसके बाद जब्त की गई बाइक में बैठकर सड़को में फर्राटा मार रहे एसआई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जब्त की गई बाइक में लगी नंबर प्लेट का राजिस्ट्रेशन नंबर MP19E 5786 को जब मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के वेबसाइट में डाल कर उसकी जानकारी जुटाई गई तो वह रजिस्ट्रेशन नंबर 23 साल पुराने एक स्कूटर का निकला. उस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी ताज मोहम्मद निवासी कामता टोला सतना के नाम पर रजिस्टर है. MP19E 5786 इस नंबर का रजिस्ट्रेशन 20-06-2000 में हुआ था, जिसके रजिस्ट्रेशन की वैधता 23-06-2015 को समाप्त हो चुकी है.

पुलिस ही तोड़ रही नियम:रीवा जिले के सभी थाना क्षेत्रो में आए दिन पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है. टीम द्वारा बकायदा एक-एक वाहन को रोककर सभी वाहनों का इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, हेलमेट चेकिंग के साथ ही वाहनों के राजसिट्रेशन नंबर तक की जांच की जाती है. इस दौरान कई शातिर बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है. जिनके द्वारा चोरी की गई गाड़ियों का हुलिया बदलकर उसका स्तेमाल किया जाता है, लेकिन आज जवा थाना में स्थिति कुछ उल्टी ही देखने को मिली है. यहां पर एक पुलिस कर्मी ही थाने पर खड़ी जब्त बाइक में 23 साल पुराने स्कूटर के राजिस्ट्रेशन की नंबर प्लेट लगाई और सड़कों में फर्राटे मारते कैमरे मे कैद हो गया.

यहां पढ़ें...

एसपी नें कहा मामले की होगी जांच: वहीं उपनिरीक्षक वीपी वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा की वीडियो वायरल होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी. पूरे मामले पर डभौरा SDOP को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद अगर कुछ भी गलत कृत्य साबित होता है तो संबंधित अधिकारी के द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details