रीवा। मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे विकास यात्रा के दौरान विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही रीवा के हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में परिवर्तित कर हवाई सेवा की शुरुआत हो सके, इसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है. विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है. एयरपोर्ट निर्माण का संभावित शिलान्यास 15 फरवरी को होना है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 15 फरवरी को रीवा दौरा प्रस्तावित है. इसमें एयरपोर्ट के शिलान्यास का कार्यक्रम शामिल किया गया है.
एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे शिवराज और सिंधिया पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण:पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा कलेक्टर मनोज पुष्प सहित तमाम प्रशानिक अधिकारियों ने रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पहुंच कर संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. जिसके बाद पर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ल ने आयोजित बैठक में कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा, भिंड में बनेगा मेडिकल कॉलेज, 121 योजनाओं का किया लोकार्पण
255 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण:बैठक में कलेक्टर ने बताया कि ''एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है. वर्तमान में उपलब्ध भूमि के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, इसकी कार्यवाही एक माह में पूरी हो जाएगी, उपलब्ध जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है''. बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेंद्र शुक्ल तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे.
विंध्य की पुलिस लाइन को मिला ISO अवार्ड, अंग्रेजी हुकूमत के जमाने में बना था भवन
हवाई पट्टी का विस्तार कर बनाया जाएगा एयरपोर्ट:बैठक के दौरान विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि ''अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है, 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है. यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है. यहां शीघ्र ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी. हवाई अड्डा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योगों के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर अवसर मिलेंगे. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन्हें अब सफलता मिली है''. एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देने के लिए आएंगे.