मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

45 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमकारिोयं में मचा हड़कंप - एसडीएम एके सिंह

रीवा जिले में प्रशासन और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 45 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया, जिसके बाद से ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

administration removed encroachment
प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 24, 2021, 10:29 PM IST

रीवा। मनगवां तहसील के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहीम के तहत अवैध तरीके से निर्माण कराई गई 45 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. बता दें कि, अतिक्रमणकारियों ने शासकीय विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.

प्रशासन ने दुकानों को खाली करने के लिए एक दिन पूर्व नोटिस भेजा था, लेकिन उनके द्वारा दुकानें खाली नहीं की गई. आज दल बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सभी दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हटाई गई 45 दुकानें
शासकीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में करीब आधा सैकड़ा दुकानों को ढहा दिया गया.

30 साल बाद अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी जमीन

दरअसल, हायर सेकेंड्री विद्यालय की जमीन पर लोगों ने दुकानें स्थापित करके कब्जा कर रखा था. करीब 45 दुकानें यहां पर बनी हुई थी, जिसमें लोग व्यवसाय कर रहे थे. हाल ही में विद्यालय का नवनिर्मित भवन बनने के बाद बाउंड्री का निर्माण कराया जाना था, जिसके चलते एक दिन पूर्व प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था. उन्हें अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने दुकानें खाली नहीं की.

भू-माफियाओं के बीच मचा हड़कंप
एसडीएम एके सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया. इसके बाद से ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details