रीवा। मनगवां तहसील के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहीम के तहत अवैध तरीके से निर्माण कराई गई 45 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. बता दें कि, अतिक्रमणकारियों ने शासकीय विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
प्रशासन ने दुकानों को खाली करने के लिए एक दिन पूर्व नोटिस भेजा था, लेकिन उनके द्वारा दुकानें खाली नहीं की गई. आज दल बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सभी दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हटाई गई 45 दुकानें
शासकीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में करीब आधा सैकड़ा दुकानों को ढहा दिया गया.