मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा : पदनाम लिखे वाहनों पर यातायात पुलिस सख्त, शुरू की चालानी कार्रवाई

रीवा यातायात पुलिस पदनाम लिखे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. अभियान के तहत लगभग 50 वाहनों को पकड़ा गया और वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने वाहन पर पद के नाम लिखने वालों को समझाइश भी दी.

By

Published : Oct 18, 2019, 12:56 PM IST

पदनाम लिखे वाहनों पर कार्रवाई

रीवा। वाहनों में पद का नाम लिखकर धौंस जमाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. यातायात पुलिस पदनाम लिखे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

पदनाम लिखे वाहनों पर कार्रवाई
इस अभियान के तहत लगभग 50 वाहनों को पकड़ा गया और वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने वाहन पर पद के नाम लिखने वालों को समझाइश भी दी. पुलिस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.बता दें कि वाहनों में कोई व्यक्ति अपने पद का नाम नहीं लिख सकता है, इसके लिए उसे आरटीओ से अनुमति लेनी होती है, जिसके बाद ही वह पद का नाम लिख सकता हैं. वहीं जब संबंधित व्यक्ति वाहन में सवार है, तभी वह पद का नाम रहेगा अन्यथा उसे कवर से ढका रहेगा. इस नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में पांच सौ रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details