रीवा।खाद्यानों की कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिल रही थीं. जिसपर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 पीडीएस दुकानों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इसमें लौर, नईगढ़ी, शाहपुर, मऊगंज, गोविंदगढ़ और गढ़ थाने में कार्रवाई हुई है. खाद्य विभाग के जांच प्रतिवेदन पुलिस को भेजा था, जिसपर कार्रवाई करते हुये मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि रीवा कलेक्टर के निर्देशन में समस्त पीडीएस संचालकों को खाद्यान्न वितरण के नियमित निर्देश दिए गए थे. लेकिन कुछ जगह से ऐसी शिकायतें आ रही थी कि सेल्समैन के द्वारा अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. इसको देखते हुए खाद्य विभाग की टीम के साथ पुलिस विभाग ने पांच केंद्रों में कार्रवाई करते हुए गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का काम किया गया है.