मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई, 18 क्विंटल नकली मावा जब्त - rewa news

जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने रीवा बस स्टैंड से 18 क्विंटल लावारिश नकली मावा बरामद किया. साथ ही नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 13, 2019, 11:54 PM IST

रीवा। शहर में जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. रीवा बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में पड़े 4.50 क्विंटल और एक गोदाम से 13 क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया. खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई

बस स्टैंड से मिले लवारिस मावा पर किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया. खाद्य विभाग की टीम ने इस नकली मावे को नष्ट करने की तैयारी कर ली है. जबकि एक से मिल्क केक और कलाकन्द के रूप में मिले 13 क्विंटल मावा को बरामद किया है. जांच में पता चला कि इस गोदाम का मालिक बबलू नामदेव है. जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ टीम निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रीवा में नकली मावा बेचा जा रहा है. जिस पर एसटीएफ जबलपुर और खाद्य विभाग रीवा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान बबलू नामदेव नाम का एक व्यक्ति माल सहित पकड़ा गया. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश से नकली मावा लाकर शहर में बेचा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details