रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पानी के टैंकर में शराब भर कर ले जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब की बिक्री पर लगातार चल रही पुलिस की कार्रवाई के चलते तस्करों ने नया तरीका अपना कर पंचायत के टैंकर में शराब लोड कर तस्करी करना शुरू किया था. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
शराब तस्करी करने का नया तरीक
सीएम शिवराज ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए, पहले से ही अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. जिसके चलते रीवा पुलिस ने अवैध मदाक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरू की. जिसके कारण अब शराब माफिया शराब की तस्करी करने के नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं और अनोखे ढंग से पानी के टैंकर में शराब की तस्करी कर रहे हैं.