रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के द्वारा बीते दिनों पुलिस के ऊपर चाकू लगाकर फरार होने का आरोप था. जिसके बाद आज पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार, कुछ दिन पहले हुआ था फरार - District Change Accused
रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से जिला बदर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले आरोपी पुलिस को चाकू दिखाकर फरार हुआ था.
तकरीबन एक सप्ताह पहले आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपी चाकू तानकर नदी में कूदकर फरार हो गया था, जिसे रविवार रात दबिश देकर पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें पकड़े गए आरोपी के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुआ है.
इस पूरे मामले को लेकर टीआई सिविल लाइन ने बताया कि आरोपी सूरज ओरिया पर 20 मामले दर्ज हैं वहीं हाल ही के 6 मामलों में कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पकड़े गए आरोपी के ऊपर नशीली सिरप की तस्करी, लूट, मारपीट और चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज है.