रीवा: चेक बाउंस मामले में कोर्ट में सरेंडर आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी होने पर वह चकमा देकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो न्यायालय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
- चेक बाउंस का आरोपी न्यायालय से फरार
दरअसल, ये मामला न्यायालय में लंबित आलोक शर्मा बनाम लालमणि पाण्डेय का है. जहां आरोपी लालमणि पाण्डेय चेक बाउंस के मामले में सरेंडर हुआ था. शुक्रवार को आरोपी ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में शीघ्र सुनवाई के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद गिरफ्तारी के वारंट का आदेश होने से आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया गया. आरोपी मौका देखकर हिरासत से फरार हो गया. न्यायालय में वह काफी देर तक उपस्थित नहीं हुआ तो कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने को पत्र लिखा.