मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेक बाउंस मामले में सरेंडर आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रीवा जिले में चेक बाउंस मामले में कोर्ट में सरेंडर आरोपी उस वक्त फरार हो गया जब उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. कोर्ट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चेक बाउंस मामले में सरेंडर आरोपी फरार
चेक बाउंस मामले में सरेंडर आरोपी फरार

By

Published : Mar 30, 2021, 3:59 PM IST

रीवा: चेक बाउंस मामले में कोर्ट में सरेंडर आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी होने पर वह चकमा देकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो न्यायालय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

  • चेक बाउंस का आरोपी न्यायालय से फरार

दरअसल, ये मामला न्यायालय में लंबित आलोक शर्मा बनाम लालमणि पाण्डेय का है. जहां आरोपी लालमणि पाण्डेय चेक बाउंस के मामले में सरेंडर हुआ था. शुक्रवार को आरोपी ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में शीघ्र सुनवाई के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद गिरफ्तारी के वारंट का आदेश होने से आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया गया. आरोपी मौका देखकर हिरासत से फरार हो गया. न्यायालय में वह काफी देर तक उपस्थित नहीं हुआ तो कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने को पत्र लिखा.

खुद को सेना का अधिकारी बताकर उड़ाए 3 लाख 98 हजार

  • आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब उसकी तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि न्यायालय ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था जिस पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details