रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर पति को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को सोमवार को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि देर रात पति पत्नी अपने घर की छत पर सोए हुए थे तभी वहां पहुंचकर आरोपियों ने पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर उसके पति के ऊपर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को छत से नीचे फेंक दिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. और घटना स्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पति और पत्नी को गंभीर हालत में रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
पति-पत्नी पर आरोपियों ने किया हमला
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक नाबालिग सहित युवक ने मिलकर अपने घर की छत में आराम कर रहे पति-पत्नी के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें चाकू से गोदकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं पत्नी को घर के छत से नीचे फेंक दिया गया. जहां पर अब भी गंभीर अवस्था में पत्नी का इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है. वहीं इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया.