रीवा।वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे देश के तकरीबन 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. जिसका असर आज रीवा में भी देखने को मिला है. बैंक कर्मचारियों की यह हड़ताल 31 जनवरी और 1 फरवरी को है. हड़तालियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह हड़ताल आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.
अपनी मांगों को लेकर देश के लगभग दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर - Employees strike for increment
रीवा सहित पूरे देश के लगभग दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. बजट के समय बैंक बंद होने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी वेतन संबंधी मांगों को नहीं माना गया तो वे आगे भी इस तरह की हड़ताल जारी रखेंगे.
बैंक कर्मचारियों को कहना है कि वेतन वृद्धि को लेकर 39 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. नवंबर में आईबीएमए ने 2 प्रतिशत समझौता ऑफर किया लेकिन बात 12 परसेंट की हुई थी. कर्मचारियों का कहना है कि सेंट्रल के कर्मचारियों का वेतन हमारे अधिकारियों के वेतन के समान हो चुके हैं लेकिन कर्मचारियों को केवल आश्वासन दिया जाता रहा है. आज पूरे देश में 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं. दूसरी मांग है कि सप्ताह में केवल 5 दिन बैंकिंग की जाए.
कर्मचारियों ने कहा कि उनकी रविवार को ही छुट्टी रहती है जबकि अन्य कार्यालयों में शनिवार की भी छुट्टी दी जाती है. हड़ताल के संबंध में यूनियन के उपाध्यक्ष नितिन पांडे ने बताया कि देशभर में अधिकांश बैंकों में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी हम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखेंगे.