रीवा। दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक एक दिवसीय प्रवास रीवा पहुंचे. संदीप पाठक ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि ''आगामी 14 मार्च को भोपाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आयोजित सभा को संबोधित करने वाले हैं". राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लडेगी. जिस तरह से हमने दिल्ली, पंजाब और गुजरात में चुनाव लड़ा, उसे तरह से पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश में चुनाव लडे़ंगे.
देश में हो रही दो तरह की राजनीति:पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि ''हमारा मनना है कि अब देश में दो तरह की राजनीति बची हुई है. एक अच्छी राजनीति और एक गंदी राजनीति. गंदी राजनीति में देखा जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस कैसे अपने स्वार्थ के लिए मौका परस्ती को ध्यान में रखकर बिकने के लिए तैयार हो जाती हैं. कभी चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद. अगर बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो उनके द्वारा चुनावों में खरीद फरोख्त की जाती है. लेकिन हमारी पार्टी और हमारे दिली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जो नीतियां है उससे जनता उत्सुक है और इस बार आम आदमी पार्टी जब चुनाव लडे़गी तो हमे यह पूरी उम्मीद है की इन दोनों पार्टियों से ऊब चुकी जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी''.
AAP और अरविंद केजरीवाल से डरी भाजपा:राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ एक ही व्यक्ति और एक ही पार्टी है जो उन्हें चुनौती दे सकती है, वह पार्टी है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है. आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. दिल्ली और पंजाब में इन्होंने ताकत लगाई और यह कुछ नहीं कर पाए. सीटें चाहे जो भी आई हों लेकिन गुजरात चुनाव के बाद यह पूरी तरह से भयभीत हो गए. भाजपा ने यह सोचा लिया है कि अरविंद केजरीवाल को रोका नहीं गया तो आने वाले समय में दिक्कत होने वाली है''.