मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की सभी सीटों पर चुनाव लडे़गी 'AAP', राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने की घोषणा - एमपी की सभी सीटों पर चुनाव लडे़गी आप

दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने रीवा में मीडिया से बात करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर संदीप पाठक ने कहा की गुजरात चुनाव से भाजपा पूरी तरह से भयभीत है और इसी कारण से केंद्र सरकार हमारे नेताओ को जेल भेज कर डराने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों से पूरी ताकत के साथ चुनाव लडने के बात कही.

Aam Aadmi Party leader Sandeep Pathak
रीवा पहुंचे सांसद संदीप पाठक

By

Published : Mar 2, 2023, 7:57 PM IST

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान

रीवा। दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक एक दिवसीय प्रवास रीवा पहुंचे. संदीप पाठक ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि ''आगामी 14 मार्च को भोपाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आयोजित सभा को संबोधित करने वाले हैं". राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लडेगी. जिस तरह से हमने दिल्ली, पंजाब और गुजरात में चुनाव लड़ा, उसे तरह से पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश में चुनाव लडे़ंगे.

देश में हो रही दो तरह की राजनीति:पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि ''हमारा मनना है कि अब देश में दो तरह की राजनीति बची हुई है. एक अच्छी राजनीति और एक गंदी राजनीति. गंदी राजनीति में देखा जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस कैसे अपने स्वार्थ के लिए मौका परस्ती को ध्यान में रखकर बिकने के लिए तैयार हो जाती हैं. कभी चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद. अगर बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो उनके द्वारा चुनावों में खरीद फरोख्त की जाती है. लेकिन हमारी पार्टी और हमारे दिली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जो नीतियां है उससे जनता उत्सुक है और इस बार आम आदमी पार्टी जब चुनाव लडे़गी तो हमे यह पूरी उम्मीद है की इन दोनों पार्टियों से ऊब चुकी जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी''.

AAP और अरविंद केजरीवाल से डरी भाजपा:राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ एक ही व्यक्ति और एक ही पार्टी है जो उन्हें चुनौती दे सकती है, वह पार्टी है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है. आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. दिल्ली और पंजाब में इन्होंने ताकत लगाई और यह कुछ नहीं कर पाए. सीटें चाहे जो भी आई हों लेकिन गुजरात चुनाव के बाद यह पूरी तरह से भयभीत हो गए. भाजपा ने यह सोचा लिया है कि अरविंद केजरीवाल को रोका नहीं गया तो आने वाले समय में दिक्कत होने वाली है''.

मंत्रियों को जेल भेजकर डराने का प्रयास कर रही सरकार:सरकार पर आरोप लगाते हुए राजसभा सांसद ने कहा कि ''आम आदमी पार्टी के दो ही मुख्य मुद्दे हैं पहला स्कूल और दूसरा अस्पताल. इसके चलते सरकार ने डरकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन दोनो को जेल में डाल दिया है. लेकिन कोर्ट तय करेगी की सच्चाई और गलत क्या है. हमें पता है कि हम सच्चे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के द्वारा दिल्ली के सीएम से मांगे जा रहे इस्तीफे को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा की दिल्ली में सरकार काम न कर पाए इसके लिए वहां ऐसे LG बैठाए गए हैं''.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

चुनावी साल में आरोप प्रत्यरोप का दौर शुरू:बता दें की साल 2023 के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें तमाम राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्री पहले ही जेल में बंद हैं. मनी लांड्रिंग के मामले में ED ने उन्हे गिरफ्तार किया था. अब हाल ही में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. जिसके चलते अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ED और CBI की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर है. आगामी 14 मार्च को भोपाल में आम आदमी पार्टी का एक कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे, इसी दौरान वह सत्तापक्ष पार्टी को घेरने का भरपूर प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details