मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां को लाठी से पिटता देख बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बेटे ने की पिता की हत्या

मां को लाठी से पिटता देख बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

A son murdered his father in Rewa
बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Dec 4, 2020, 6:38 PM IST

रीवा। बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला जवा थाना क्षेत्र के निमगहनी गांव का है. दरअसल मृतक लाठी से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, इस दौरान मां को पिटता देख बेटे ने उसी लाठी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद पहुंची पुलिस

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि मृतक नारायण कुशवाह रोजाना अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. उसने आज भी अपनी पत्नी से रुपये मांगे और न देने पर उससे गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद अपनी मां को लाठी से पिटता देख पुष्पराज से रहा न गया और उसने पिता से लाठी छीनकर उसी लाठी से पीटना शुरु कर दिया.

इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रीवा रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृतक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details