रीवा।संजय गांधी अस्पताल में इलाजरत 50 साल के शख्स ने अस्पताल की पहली मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. हालांकि बुजुर्ग ने किस वजह से खुदकुशी की इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक बुजुर्ग हनुमना थाना क्षेत्र के कोईनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम लाल बहादुर कोटवार है.
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मरीज ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर की खुदकुशी - संजय गांधी अस्पताल रीवा में मरीज की मौत
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक बुजुर्ग ने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. बता दें कि बुजुर्ग का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
बता दें कि लाल बहादुर तीन दिन पहले घर के बाहर बैठा था. जब परिजन ने बाहर आकर देखा तो वो घायल हालत में पड़ा मिला. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. रात करीब 11.30 बजे जब मृतक का छोटा भाई वार्ड से बाहर निकला, तो मरीज अचानक लापता हो गया. काफी देर तक परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह आठ बजे संजय गांधी अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध हालत में एक शव मिला, जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.