रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्रा ने दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी और करिश्माई नेतृत्व से मिली जीत के बाद रीवा में खासा उत्साह है.
रीवा में चाय वाले ने मोदी की जीत की खुशी में सबको फ्री में पिलाई चाय - Modi Tsunami
लोकतंत्र में बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की खुशी में देश की जनता अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर की.
लोकतंत्र में बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की खुशी में देश की जनता अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर की. रीवा के धोबिया टंकी स्थित एक छोटी सी चाय की दुकान में चाय वाले ने पोस्टर लगाकर मोदी की जीत की खुशी जाहिर की.
चंदू चायवाला ने कहा कि पीएम की जीत को लेकर वो बेहद खुश है इसलिए वो लोगों को फ्री में चाय मिला रहे हैं.बता दें कि जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को 3 लाख 12 हजार 807 वोटों से पराजित किया है.