रीवा| जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा विकासखंड में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयराम सिंह गोड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि विजय सिंह नाम के शख्स ने ये धमकी दी है. आरोपी खुद को उमरिया में आबकारी विभाग का थानेदार बताता है. विजय सिंह पर गालीगलौज करने का भी आरोप है.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयराम सिंह गोड़ को फोन के माध्यम से एक भैंस के बीमार होने की सूचना मिली थी, लेकिन वो निजी कारणों से इलाज नहीं कर पाए थे. जिसके बाद अपने आप को थानेदार बताने वाले विजय सिंह ने फोन किया और गालीगलौज के साथ-साथ डॉक्टर जयराम को जान से मारने की धमकी भी दी.