मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच जारी

रीवा जिले में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयराम सिंह गोड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

By

Published : Aug 20, 2019, 9:57 AM IST

रीवा| जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा विकासखंड में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयराम सिंह गोड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि विजय सिंह नाम के शख्स ने ये धमकी दी है. आरोपी खुद को उमरिया में आबकारी विभाग का थानेदार बताता है. विजय सिंह पर गालीगलौज करने का भी आरोप है.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयराम सिंह गोड़ को फोन के माध्यम से एक भैंस के बीमार होने की सूचना मिली थी, लेकिन वो निजी कारणों से इलाज नहीं कर पाए थे. जिसके बाद अपने आप को थानेदार बताने वाले विजय सिंह ने फोन किया और गालीगलौज के साथ-साथ डॉक्टर जयराम को जान से मारने की धमकी भी दी.

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को मिली धमकी

इस मामले के सामने आने के बाद पशु चिकित्सा संघ ने डीआईजी से इस बात की शिकायत की. शिकायतकर्ता पशु चिकित्सक जयराम ने बताया कि भैंस के बीमार होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो समय पर उसका इलाज नहीं कर पाए. पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इलाज का क्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र से काफी दूर है, जिसके कारण वो समय पर नहीं पहुंच पाए.

इस मामले में रीवा एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की बात पर आरोपी विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया जा चुका है, जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details