मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पहली पत्नी और बेटे पर किया जानलेवा हमला, दूसरी पत्नी रखने पर विवाद - पति ने बेटे को मारा चाकू

बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला हमला कर दिया. घायल मां को बेटे ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है.

अस्पताल

By

Published : Jun 27, 2019, 9:56 PM IST

रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला हमला कर दिया. घायल मां को बेटे ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पति ने अपनी पत्नी और बेटे पर किया जानलेवा हमला

बताया जा रहा है कि आरोपी पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी पत्नी रखे हुआ था. मामले की जानकारी होने पर दूसरी पत्नी ने इस बात का विरोध किया. ये बात पति को नागवार गुजरी और उसने पहली पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए बेटे को भी आरोपी ने नहीं बख्शा. बेटे को भी पिता जान से मारने की कोशिश की. घायल मां को बेटे ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपी की पहली पत्नी अपने पिता के घर पर शहडोल में रह रही थी, इस दौरान उसका पति दूसरी पत्नी के साथ लक्ष्मणपुर स्थित अपने घर पर रह रहा था. मामले की जानकारी लगने पर पहली पत्नी अपने घर लक्ष्मणपुर में आकर रहने लगी. जब पहली पत्नी ने पति की करतूत का विरोध किया तो उसने चाकू से उसपर और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details