मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने चलाया अभियान,एडिशनल एसपी हुए शामिल - नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे लोगों के साथ   लगाम लगाने में के लिए चर्चा की गई.

रीवा जिले में नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया गया . नशे के बढ़ते उपयोग के चलते अपराधों का ग्राफ भी बढ़ रहा है इस पर पुलिस ने चिंता जताते हुए नशा मुक्ति को लेकर कार्य कर रहे लोगों के साथ बैठकर इस समस्या को दूर करने की विचार-विमर्श किया, पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस बैठक में एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने नशे की सामाजिक बुराइयां पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे नियंत्रित करने की बात कही है.

नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

By

Published : Aug 3, 2019, 8:57 PM IST


रीवा जिले में दिनों दिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, नशे के कारण युवा अपराध की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं, पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीकुमार वर्मा के निर्देश में नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे लोगों के साथ इसे लगाम लगाने में के लिए चर्चा की गई.
इस बैठक में शामिल मेडिकल कॉलेज की मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निमिषा मिश्रा ने नशा मुक्ति को लेकर संजय गांधी स्मृति में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख किया, वहीं नशा मुक्ति को लेकर हो रहे कार्यों पर प्रकाश डाला इस बैठक संकल्प लिया गया कि जिले में इस बुराई को दूर करने के लिए मिलकर काम किया जाएगा वह नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को बचने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास भी किया जाएगा।

नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
इस बैठक को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने नशे की सामाजिक बुराई पर चिंतन व्यक्त करते हुए कहा कि इसे नियंत्रित करना हम सबकी जिम्मेदारी है नशे की गिरफ्त में फंसकर देश का भविष्य घर पर जा रहा है नशे की वजह से तमाम परिवारों की खुशियां छिन गई हैं, इसलिए नशे पर लगाम लगाना प्रशासन और समाज का एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए.जिला कोरेक्स जैसे नशीली बिक्री के लिए इन दिनों जाना जाने लगा यहां आए दिन भारी तादाद में नशे के सामान की बिक्री बढ़ती जा रही वहीं पुलिस प्रशासन भी इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रहा है कई सामाजिक संगठन भी समय-समय पर इन नशे की बुराइयों को दूर करने के लिए नशा मुक्ति अभियान जैसे कई कार्यक्रम भी करते रहते हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य युवाओं को इस बुराइयों से दूर रखना है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details